* सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर दिया संदेश
शिवपुरी। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में नेप आईटीआई शिवपुरी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती मनाई। इस अवसर पर प्रतिवर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड जिला शिवपुरी ने आईटीआई के छात्रों के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया। जिसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डीडीएम नाबार्ड राजा अय्यर ने कहा कि बच्चे कल का भविष्य हैं, आज पढ़ाई करके कल अच्छे और ऊंचे पदों पर नौकरी करेंगे। इन परिस्थितियों में भ्रष्टाचार से दूर रहे और भ्रष्टाचार को अपने पर हावी ना होने दें। रिश्वत लेना और देना, दोनों ही भ्रष्टाचार की श्रेणी में आते हैं। साथ ही अपने काम के प्रति सचेत ना रहना और लापरवाही बरतना भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह चलाए जाने के विषय में जानकारी दी। बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर सवाल किए। कार्यक्रम में आईटीआई के संचालक सहित जतन उजाला सेवा संस्था से अशोक शर्मा, हरिओम शर्मा, सलोनी शर्मा, रिया भार्गव, पवन शाक्य, नबी अहमद उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें