- जरा हाथ थामकर रखिये
- डायल 100 की सजगता से मासूम को मिले परिजन
- करवाचौथ की खरीदारी करने आई मां के साथ आई तो भटकी
शिवपुरी। कलेजे के टुकड़ों को जरा हाथ थामकर बाजार ले जाइए। ऐसा न हो कि आप चूड़ी, कंगन, साड़ी की खरीदारी में उलझी रह जाए और इधर आपके मासूम खो जाए। आज ऐसा ही बाकया बाजार में घटित हुआ। एक मासूम को समय रहते डायल 100 ने उसके परिजनों तक पहुंचा दिया। एसपी राजेश चन्देल ने टीम की तारीफ भी की।
जानकारी के अनुसार
शिवपुरी के बाजार में अपनी माँ का साथ छूट जाने से 3 साल की एक बच्ची भटक गई। जिसे लेकर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी के थाना कोतवाली के अंतर्गत बाजार में 3 साल की एक बच्ची मिली है। जो अपने घर एवं माता पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। उक्त सूचना पर डायल-100 एफआरव्ही को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही स्टाफ प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा और पायलेट समर खान ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने साथ लेकर आसपास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश की। कुछ देर में परिजन मिल गए। सत्यापन उपरांत बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया। डायल-100 स्टाफ ने बताया कि ज्योति 3 साल पिता साहब सिंह अपनी माँ के साथ बाजार आई थी, वहीं से बच्ची का साथ माँ से छूट गया था। बच्ची मिलने पर उसके माता पिता की खुशी का ठिकाना न रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें