- 2 लोग हुए घायल
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर दो अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। एक बाइक भैंस से जा टकराई जबकि दूसरी फिसल गई।
-
दीया रखकर लौट रहा था दलवीर
पहली दुर्घटना तब घटी जब खेत पर दीपक प्रज्वलित कर दलवीर पुत्र मदन सिंह ग्राम डोंगरी लौट रहा था तभी मुड़खेड़ा के निकट उसकी बाइक भैंस में जा टकराई। जानकारी मिलते ही मौके पर सुभाषपुरा की 108 लेकर ईएमटी राजबहादुर सिंह और पायलेट खेम सिंह पहुंचे दलवीर को जिला अस्पताल लाये।
फिसल गई सरनाम की बाइक
दूसरी दुर्घटना सतनवाड़ा पर घटी जब भानगढ़ जा रहे रिंकू गुर्जर 20 पुत्र सरनाम गुर्जर की बाइक फिसल गई। मौके पर सुभाषपुरा की 108 लेकर ईएमटी राजबहादुर सिंह और पायलेट खेम सिंह पहुंचे। घायल को सतनवाड़ा भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें