पोहरी। अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट।
पोहरी अनुविभाग के ग्राम बेरजा में बीती रात आपसी रंजिश के चलते एक घर को आग के हवाले कर दिया गया। आधी रात को आए कुछ लोगों ने यहां के निवासी दिनेश पुत्र चतुर्भुज जाटव के घर को आग के हवाले कर दिया। घर में रखा सामान जला डाला। यह पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश को लेकर हेमंत जाटव, कैलाश जाटव के साथ जगराम जाटव ने अंजाम दिया। बकौल दिनेश जाटव यह तीनों बीती रात उसके घर पर आए और दिनेश से कहा कि उसका लड़का इनकी लड़की भगा ले गया है। जैसे ही यह लोग घर के बाहर निकले तीनों गाली गलौज करने लगे और हेमंत दिनेश की पत्नी सुशीला जाटव को धक्का देकर पटक दिया जिससे चोट आई। यह देखकर दिनेश डर के मारे भाग खड़ा हुआ। इधर पीछे से तीनों लोगों ने मिलकर घर में आग लगा दी जिससे दिनेश के घर में रखा 8 कुंटल गेहूं, 2 कुंटल सोयाबीन, 15 किलो दाल और खाने पीने का सामान कपड़े सहित कुल 80000 का नुकसान हो गया है। जाते जाते तीनों धमकी भी दे कर गये है। सुबह दंपत्ति थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें