शिवपुरी। जिले की पांच में से दो विधानसभा को उपचुनाव का सामना करना पड़ा। जिसमें से पोहरी में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने 22496 वोट से विजय हासिल कर दीवाली मना ली है। उन्होंने उन कयास को भी चित्त कर डाला जो पोहरी में पंजा या हाथी डोलने को लेकर लगाए जा रहे थे। कम अंतर से फतेह की बातें भी औंधे मुंह गिरीं।
जसमंत जाटव को मिली करारी हार
इधर करैरा में जसमंत जाटव को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 30641 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने शिकस्त दी डाली। उनके विरोध की खबरे तो लगातार सामने आ रही थी लेकिन इस हद तक उनका रिकॉर्ड 15 महीने में खराब हो जाएगा किसी ने सोचा तक नहीं। यहां पोहरी की तरह नेताओं को एक माला में पिरोने में भी जसमंत और बीजेपी समर्थ नहीं रही हमारा इशारा भितरघात की तरफ है, हालांकि ये अनुमान ही है। कुलमिलाकर दोनों सीटों की बात करें तो पोहरी में कोंग्रेस के कद्दावर कहे जाने वाले हरिबल्लभ शुक्ला के मैदान में आने के बाद बीजेपी ने चुनाव फ्रंट फुट से लेकर हर तरह से लड़ा यही कारण है, की यहां सभी के अनुमान पानी मांग गये। जबकि करैरा में जनता के बीच बीजेपी प्रत्याशी को लेकर नाराजगी के नतीजे में जनता ने प्रागीलाल का चुनाव लड़ा। यहां मुकाबला पार्टी नहीं वरन निजी नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें