Responsive Ad Slot

Latest

latest

बिजली कम्पनी की लापरवाही, हवा में झूल रहा करंट का पोल

बुधवार, 18 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

- पॉश विवेकानंद कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर टूटकर लटक गया बिजली का खम्बा
- पड़ोसी दहशत में तो राहगीरों को भी खतरा
- कर ली शिकायत नहीं हो रही सुनवाई
शिवपुरी। नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी स्थित सत्संग भवन जाने वाले रास्ते पर बिजली का एक पोल छतिग्रस्त हो गया है। करीब 7 दिन पहले सीमेंट का यह पोल जमीन से उखड़कर हवा में झूल गया तब से वह उसी अवस्था में बना हुआ है।
    हवा में जमीन से उखड़ा पोल
-
 विनोद सेंगर निवास से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे टूटे इस पोल से पड़ोसी ही नहीं बल्कि राहगीरों को भी खतरा महसूस हो रहा है। इस पोल पर तारों में करंट प्रवाहित है, इसलिये लोग दुर्घटना की सोचकर डरे हुए हैं। उन्होंने बिजली कम्पनी के अधिकारियों से गुहार लगा देने की बात कही बावजूद इसके हालात नहीं बदले। अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात तेज हवा के साथ ये पोल किसी हॉरर फिल्म की तरह हिलता दिखा। स्थानीय लोगों का कहना है, की टूटे बिजली पोल को जल्द बदला जाए। उन्होंने कलक्टर अक्षय सिंह से अपील की है, की वे कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित कर इस टूटे पोल को बदलवाए। इधर बिजली कम्पनी के अधिकारियों से हमारी बातचीत का प्रयास सफल नहीं हो सका। 
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129