शिवपुरी। बदले परिवेश में जब मीडियाकर्मियों की इमेज को लेकर कोई भी टिप्पणी कर देता है। या फिर तिरछी निगाहों से देखता है, ऐसे लोगों के लिये ये उदाहरण किसी मिसाल से कम नहीं लगता। मसलन हर पत्रकार एक जैसा नहीं होता। उसके दिल में इंसानियत पलती है। किसी की जान पर बन आये तो वो अपनी जान की परवाह तक नहीं करता। आज ऐसा ही प्रेरणास्पद काम हमारे मित्र मीडिया साथी अशोक अग्रवाल ने किया जब वे जिला अस्पताल रक्तदान करने जा पहुंचे। दरअसल उन्हें खबर मिली थी कि कोरोना पॉजिटिव बसन्ती बाई 65 निवासी गुना को तत्काल बी प्लस ब्लड की जरूरत है। ये सुनते ही हमारे अनुज एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया। मंगलम ब्लड ग्रुप के बैनरतले
उन्होंने रक्तदान किया। हम सभी मीडियाकर्मियों की तरफ से उनके मंगलमय जीवन की कामना।
इसलिये उलेखनीय
अशोक का रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने पूरे कोरोना काल में खुद को लंबे समय तक घर तक सीमित रखा। कोरोना के लिए आवाज बुलंद करते रहे और आज भी जब एक कोरोना मरीज वो भी गुना की महिला के लिए वे एक पल गवाए बिना रक्तदान कर आये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें