-शिवपुरी के लुहारपुरा का रहने वाला है, इलेक्ट्रिशियन युवक जितेंद्र
शिवपुरी। शहर के सभ्य परिवार की महिलाओं के नम्बर कॉलगर्ल के लिए संचालित किये जा रहे एक हॉट सर्च ग्रुप में जोड़ने वाले युवक को ग्वालियर पुलिस ने आज दबोच लिया है। नगर के लुहारपुर इलाके में रहने वाला इलेक्ट्रिशियन जितेंद्र इस घृणित कार्रवाई को अंजाम दे रहा था। इसने अपनी ही पड़ोसन और यहां तक कि पत्नी की सहेलियों तक को नहीं बख्शा। उनके नम्बर तक उस ग्रुप में जुड़वा डाले जिससे उक्त शरीफ महिलाओं पर फोन आने लगे उनकी नींद हराम हो गई। आनन फानन में कुछ महिलाओं ने तो मोबाइल नम्बर तक बदल डाले जबकि एक साहसी महिला ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी, जब ग्वालियर पुलिस ने पड़ताल की तो इस कारनामे को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस की जानकारी में आया, इसमें शिवपुरी का नाम जलील करने वाला जितेंद्र पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले शिवपुरी निवासी एक महिला ने शिकायत की दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर लोगों के अश्लील कॉल आ रहे हैं। जो उससे कॉलगर्ल समझ कर बात करते हैं, जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो रही है। महिला ने ये भी कहा था कि उसकी ननद के साथ भी ऐसा हो रहा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्वालियर एसपी सायबर ने जांच इंसपेक्टर दिनेश गुप्ता को सौंपी। इसके बाद एस्कार्ट सर्विंस में जोड़े गये नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरु की तो वह इस आरोपी तक पहुंची। इसकी जांच के लिए राज्य साइबर सेल की टीम ने उन नंबरों पर बात की जिनके मोबाइल नंबर इंटरनेट के हॉट ग्रुप पर अपलोड थे। तब एक नम्बर सामने आया जिसने इन सभी नम्बरों को जोड़ा था तब वह नंबर पीडि़त महिला को बताया गया तो पोल खुली ओर आरोपी की पहचान हो गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी महिला का पड़ोसी इलेक्ट्रिशियन था। जिस पर आरोपी की पहचान जितेन्द्र पुत्र मदन लाल कुशवाह निवासी लुहारपुरा शिवपुरी को पुलिस ने दबिश देकर आज बंदी बना लिया। अब पूछताछ की जा रही है।
16 महिलाओं को लिया निशाने पर
आरोपी के मोबाईल में 16 महिलाओं के नंबर मिले हैं। जितेन्द्र से पूछताछ में पता चला है, कि वह महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नंबर लेने के बाद उन्हें इंटरनेट पर हॉट ग्रुप सर्च कर उनको कॉलगर्ल बताते हुए नम्बर जोड़ देता था। इसके बाद उन महिलाओं के पास कॉल आने लगते थे। इससे परेशान होकर कई महिलाएं तो अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर चुकी हैं। 16 महिलाओं के नंबर में से जितेंद्र की पत्नी की 8 सहेलियों के नम्बर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें