कहाँ चल दिये रुकिये अब घर आयेगा पेट्रोल
दिल्ली। देश में जल्द ही लोगों को पैट्रोल पम्प जाने से राहत मिल सकती है। गुजरात ने ऐसा सिग्नल दे दिया है। मसलन पैट्रोल अब लोगों की डिमांड पर उनके घर आने लगा है। ये दावा एक वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है। कहा जा रहा है, की पैट्रोल टैंकर डोर टू डोर दस्तक देगा। इस वीडियो को कुछ इस संदेश के साथ पोस्ट किया जा रहा है कि....अब गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं है। पेट्रोल पंप खुद चलकर आपकी गाड़ी तक चलकर आएगा। गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां चलता फिरता पेट्रोल पंप शुरू हो गया है। मोदी है तो मुमकिन है। आप भी देखिये ये वीडियो। जो हम तक शिवपुरी निवासी ख्यातनाम उद्योगपति दिनेश शिवहरे के माध्यम से आया।
जुड़े रहिये, इसी तरह की अच्छी और सच्ची खबरों के लिये हमारे स्टेशन mamakadhamaka.com के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें