Responsive Ad Slot

Latest

latest

कैंसर को मात देकर लौटीं 'माया' खास दिवस पर हुई पुरस्कृत

शनिवार, 7 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। कैंसर के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का उद्देश्य लेकर शक्तिशाली महिला संगठन ने गत रोज एक कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर कैंसर को मात देकर आईं महिला माया मिश्रा को शाॅल श्रीफल एवं पौधा देकर सम्मानित किया। देश में हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ताकि कैंसर के लक्षणों और उपचार के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। पहली बार 2014 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा यह दिन घोषित किया गया था। वास्तव में हमारे जिले की बहुसंख्यक गरीब आबादी के पास कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है। इसके अलावा हमारे यहां कैंसर के अस्पतालों की कमी तो है ही, बड़े अस्पतालों तक गरीबों की पहुंच भी बड़ी मुश्किल है। यह बात शक्तिशाली महिला संगठन के कार्यक्रम सयोजक रवि गोयल ने कैंसर दिवस पर शिवपुरी जिले की माया मिश्रा के समक्ष कही। माया ने कैसर को मात देने के लिये उससे लंबी लड़ाई लड़ी एवं कैंसर पर जीत हासिल की। मजबूत इच्छा शक्ति एवं कभी भी हार नही मानने वाले दृढ़ सकंल्प के कारण वे जीतकर आईं। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने इस बार कैंसर दिवस पर कैंसर के प्रति लोगो में जागरुकता लाने के उददेश्य से शिवपुरी की ऐसी बहादुर महिला का सम्मान किया। रवि गोयल एवम  तृप्ता बग्गा द्वारा उनके घर जाकर उनका सम्मान किया।
अनुभव किये साझा
 इस अवसर पर माया मिश्रा ने कहा कि जो डर गया समझो मर गया। हमें किसी भी हालात में कैंसर जैसी बिमारी से हार नही मानना चाहिये।  मुझे तीसरी स्टेज का स्तन  कैंसर हुआ था लेकिन मेने हार नही मानी और आज में पूर्णतः स्वस्थ्य हूं और समान्य जीवन यापन कर रही हूँ। अपने आहार में लहसुन का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिये इससे बहुत फायदा होता है। झाड़फूक व अप्रशिक्षित डाक्टर के चक्कर में अस्पतालों में पहुंचने से पहले या आधे अधूरे इलाज से तमाम लोगों की मौत हो जाती है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ता बग्गा, माया मिश्रा, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल, कमलेश कुशवाहा एवं प्रीति नमन मिश्रा उपस्थित रहे।
अब नव्या एप से हो रहा इलाज
इस मौके पर माया ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जब वे कैंसर से जूझ रही थीं तब कोई मोबाईल एप नही था।  नतीजे में उनको बार बार टाटा मेमोरियल में जाना पड़ता था लेकिन अब  टाटा मेमोरियल की मदद से केंद्र सरकार ने नया नव्या एप तैयार कर दिया है। इससे एक बार डॉक्टर को दिखा लेने के बाद मरीज को बार- बार डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता। इस एप में मरीज का डाटा डालकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श हासिल किया जा सकता है। 150 अस्पताल से जुड़ा ये एप  फिलहाल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए मुफ्त काम कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129