शिवपुरी। नगर के जाने माने व्यवसायी और होटल मानश्री के मालिक मुकेश ओसवाल कोरोना से गुरुवार रात जंग हार गए। जिला अस्पताल में भर्ती मुकेश की हालत खतरे में बनी हुई थी, इसी बीच रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ले ली। ओसवाल समाज के प्रतिष्टित जनों में शामिल मुकेश व्यवहार कुशल थे। प्रत्येक समाज के बीच खासे लोकप्रिय थे। उन्होंने अपनी अलग पहचान इसलिए भी बनाई थी कि वे किसी भी परिचित परिवार में निधन की खबर मिलते ही सबसे पहले पहुंचते थे। उन्हें अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जानकारी थी जिसके चलते वक्त पर जाकर वे संस्कार कराते थे। समझा जा सकता है, की दुख की घड़ी में जब अपने भी कदम पीछे खींच लेते हैं ऐसे में मुकेश का अग्रणी रहकर अंतिम संस्कार नियम कायदे से करवाना ऐसा कार्य था जिसके चलते वे कई परिवार के लाडले बन गए थे। आज उनके निधन कि खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार सुबह उनकी अंत्येष्टि कोरोना नियम से की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें