निरीक्षक ने एसपी से की शिकायत
भिंड। उपचुनाव ड्यूटी पर तैनात एक निरीक्षक को बीजेपी के एक नेता ने नेम प्लेट पढ़कर निलंबित कराने की धमकी दे डाली। निरीक्षक के अनुसार उसके साथ अभद्रता भी की। आरक्षक ने इस आशय के आरोप लगाकर भिंड एसपी से शिकायत की है। साथ ही नेता पर कार्रवाई के लिये भी कहा है।
जानकारी के अनुसार
मेहगांव विधानसभा में उपचुनाव ड्यूटी में तैनात था निरीक्षक शंकर सिंह दोहरे ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई। कहा कि जब वह मतदान केंद्र क्रमांक 32 मोबाइल पार्टी क्रमांक 1 में तैनात था तब उसके साथ गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत, बीजेपी नेता केपी सिंह व मंत्री ओपीएस के भतीजे ने ऐसा किया। शंकर सिंह दोहरे ने शिकायत में लिखा है, नेम प्लेट पड़कर भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया ने जाति सूचक गालियाँ दीं सस्पेंड कराने की धमकी भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें