चलित उठावना एवं शोक निवारण
शिवपुरी। बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि रतनचंद जी गोखरू के पुत्र स्व. श्री मुकेश जी गोखरू (मान श्री वाले) का निधन दिनाँक 12-11-20 को हो गया है।
जिनका उठावना एवं शोक निवारण दिनाँक 14-11-20 शनिवार को सुबह 10 से 10.30 बजे तक आराधना भवन जैन मंदिर दुर्गा टॉकीज़ के सामने रखा गया है।
शोकाकुल:- नवीन, राकेश, देवेश (भ्रातागन)
मयंक(पुत्र) ग्रेसी (पुत्री)
लव, कुश, दक्ष, जतिन, आदर्श(भतीजे) वर्षा(भतीजी) दिव्य (पोता)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें