शिवपुरी। बैराड़ नगर परिषद के करीब एक सैकड़ा कर्मचारियों के घर भी अब दिये रोशन हो सकेंगे। दीपावली मनाई जाएगी। ऐसा तब हुआ है जब कलक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर इन कर्मचारियों के खाते में कुछ देर पहले वेतन पहुंच गया। कर्मचारियों ने कलक्टर का आभार प्रकट किया। बता दे कि वेतन न मिलने से न
नाराज कर्मचारियों ने आज कार्यालय में ताला बंदी कर दी थी हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद मामला जब मामा का धमाका डॉट कॉम के हवाले से कलक्टर अक्षय कुमार सिंह की जानकारी में आया तो उन्होंने तत्काल वेतन भुगतान के निर्देश प्रभारी सीएमओ मधु श्रीवास्तव को दिये। जिन्होंने शाम तक भुगतान होने की रूपरेखा तय कर दी थी। कुछ देर पहले कर्मचारियों के मोबाइल में मेसेज आया जिसमें उनकी मेहनत की कमाई यानी वेतन आ गया है। बता दें कि 100 में से 60 सफाई कर्मचारियों के सामने वेतन न मिलने से दीपावली मनाने पर संकट की के बादल छा गए थे। लेकिन जागरूकता का परिचय देते हुए कलक्टर ने तत्काल उन्हें वेतन दिला दिया। हमारी टीम की तरफ से कलक्टर का आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें