- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चंदनपुरा गांव के बंजारा बस्ती में एक सैकड़ा पौधे रोपे।
- सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं व बालिकाओं ने ली
शिवपुरी। 1 नबम्बर को प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 1956 को मप्र की स्थापना की गई जिसको पूरे प्रदेश में बढ़े जोर शोर से मनाते हैं। कोविड 19 के कारण कोई भी सार्वजानिक समारोह नही हो रहे। इसीलिए स्वयंसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने आज ग्राम चंदनपुरा में लोहा पीटा परिवारों के दस्तक दी। घर घर जाकर उन्नत किस्म के सीताफल, अमरूद, सहजन एवं अनार के एक सैकड़ा फल वाले पौधे लगाए। इस अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रमोद गोयल ने बताया कि हम हर वर्ष मप्र के स्थापना दिवस पर पौधा को विशेष महत्व देते है। आज का दिन 1 नवंबर को हमारा प्रदेश अस्तित्व में आया। आज ही के दिन 1956 को एमपी की स्थापना हुई थी, इसीलिए ये दिन बहुत खास है। मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए इसीलिए हमने पौधे रोपित करके एवम् इन पौधे को सुरक्षा के संकल्प के साथ ये दिवस मनाया। ताकि हमारा प्रदेश फिर से हरा भरा हो जाए एवं प्रकृति का भी संरक्षण हो। कार्यक्रम में हेमन्त उचवारे ने सुपोषण सखी के साथ मिलकर चंदनपुरा के लोहापीटा परिवारों में यह पौधे रोपित किए, जिससे कि इनके कुपोषित बच्चे आने वाले समय में आयरन एवं कैल्शियम से युक्त इन फलों को सेवन कर सकें। और अपने बच्चों को सुपोषित कर सकें। कार्यक्रम में संस्था के प्रमोद गोयल, हेमन्त उचवारे, कमलेश कुश्वाह के साथ चंदनपुरा की आंनगवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के साथ सुपोषण सखी एवं किशोरी बालिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें