- 50-50 किमी दूर तक जब बच्चा रोता है तो मां कहती है दांगी आ जाएगा
दिल्ली। डायरेक्टर जीपी सिप्पी की मशहूर फिल्म शोले के गब्बर सिंह का डायलॉग आप सभी को याद होगा। अगर भूल गए हैं या सुना ही नहीं तो आइए आपको 'गब्बर' यह डॉयलॉग सुनवा देते हैं। जिसे लेकर गब्बर सिंह बनाम एक थानेदार को नोटिस मिल गया है। सभी जानते हैं कि सोसल मीडिया ने इन दिनों धूम मचा रखी है यही कारण है, की जैसे ही ये गब्बर वाला डायलॉग वायरल हुआ हिट हो गया। हम भी हमारे पाठकों के लिये इसे ले आये हैं। ये डायलॉग एक थाना प्रभारी ने दे मारा है और डॉयलाग के फेर में झाबुआ एएसपी ने थाना प्रभारी को नोटिस थमा दिया है। बता दें कि सीमावर्ती झाबुआ के इलाके कल्यापुरा में थाना प्रभारी केएल दांगी तैनात हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर छाए हुए हैं। ड्यूटी के दौरान जीप से सड़क पर उतरे थाना प्रभारी ने जवानों की मौजूदगी में हाथ में माइक लेकर डायलॉग चिपका डाला। देखिये वीडियो।
'50-50 KM तक जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि दांगी आ जाएगा' झाबुआ में अपराध अधिक होते हैं इसलिए पुलिस अधिकारी रौब बनाये रखने के लिए कुछ नया करते रहते हैं। जिससे अपराधियों में डर बना रहे। बीते रोज ये डायलॉग दे मारा, जिसे लेकर झाबुआ जिले में वीडियो सुर्खियां बन गया। इधर झाबुआ के एएसपी आनंद सिंह ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका जवाब का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें