सागर। राहिल से उदयपुरा जा रहा एक युवक कुछ देर पहले पटना के समीप बाइक सहित पुलिया में जा गिरा। घायल दीपेश कुर्मी 22 पुत्र लक्मन कुर्मी को राहिल की 108 में ईएमटी रामजी और पायलट कमलेश सेन अस्पताल ले गए जहाँ भर्ती कराया।
एक दूसरे हादसे में 1 महिला घायल
बाइक में कट मार दी। बाइक सवार सागर से सिमरिया हरखेड़ा राहिल जा रहा था। पथरिया जाट पर दुर्घटना हुई। जिसमे पीछे बैठी महिला को चोट लगी। मौके पर राहिल की 108 के ईएमटी रामजी और पायलेट कमलेश सेन पहुंचे। घायल महिला सुषमा सेन 34 पत्नी गोवर्धन सेन को सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें