ग्रुप ने बस्तियों में जाकर मनाई दीवाली
शिवपुरी। हर साल की भांति इस साल भी एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी के द्वारा की गई। ग्राम एरावन, मड़ीखेड़ा, धमकन में दीवाली के अवसर पर अधिवासी बस्ती में जाकर सभी ग्रुप सदस्यों ने बच्चो के साथ दीवाली मनाई। ग्रुप अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे ग्रुप द्वारा हर त्योहार पर गरीब बस्ती में जा कर मनाते है। इस साल बच्चो को मिठाई, फल, फुलझडी, अनार, म
मास्क आदि सामग्री वितरित की गई।
जिसमें ग्रुप अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया , सचिव विक्रम गंगोरा, सहसचिव सिमरन कोटिया, उपाध्यक्ष सोनू कुशवाह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौर, सदस्य राहुल पड़रिया, अजय गुर्जर, देवा ओझा, मयंक, नवीन कुशवाह , मिट्टू , खुशी शर्मा , पूनम रायकवार , राहुल कुशवाह, मनोज धाकड़, रवि आदि सदस्य उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें