शिवपुरी। बदहाल सड़को का दंश झेल रहे लोग नगर के बीच से बन रही फोरलेन की लेट लतीफी से परेशान हैं। आज कमलागंज की सड़क की बदहाली देखकर लोगों ने लोनिवि, पीएचई, नपा तीनों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा। जो दशा इस फोटो में नजर आ रही है, समझा जा सकता है, की लोग कैसे इस सड़क पर आज निकले होंगे। कीचड़, सीवर, गंदगी का मिश्रण यानी नारकीय हालात देखकर बस तौबा तौबा ही की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें