- महिला मण्डल ने दीपावली पर्व के उपलक्ष में निर्धन बच्चों को भेंट किये फुलझड़ी फटाखे
- भोजन कराकर किया विदा
शिवपुरी। गहोई वैश्य महिला मण्डल ने छोटे छोटे बच्चों के बीच पहुंचकर दीपोत्सव मनाया। उन्हें फटाखे, अनार, चकरी भेंट की तो बचपन मन खिल उठे। उन्हें भोजन कराकर विदा किया।
महिला मंडल की
अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे और उनकी कार्यकारिणी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित दीपोत्सव पूर्व आज हुआ। निर्माणाधीन गहोई वाटिका खिरनी नाका शिवपुरी पर गरीब बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें फुलझड़ियाँ, फटाखे, अनार, चकरी, तरह तरह की रोशनी करने वाली सामग्री प्रदान की। भोजन कराकर मिष्ठान देकर हर्षोल्लास के साथ दीपावली उत्सव मनाया।
दीपोत्सव कार्यक्रम मे शामिल होने वालों मे चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, महिला मण्डल उपाध्यक्ष सुधा सेठ, सचिव तरुणा नीखरा, गीता मोर, आराधना विलैया, कल्पना बिलैया, प्रीति पहारिया, दिनेश नीखरा, अनिल डेंगरे, आदर्श नीखरा सहित छोटे छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में शामिल होकर उत्साह पूर्वक उत्सव मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें