- मंशापूर्ण पर हुआ छप्पन भोग व अन्नकूट का आयोजन
शिवपुरी। दीपावली के साथ ही अन्नकूट की शुरुआत हो गई है। आज प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर मंशापूर्ण हुनमान मन्दिर पर छप्पन भोग व अन्नकूट का आयोजन हुआ। यहाँ मोहना की जानी मानी भजन गायिका ज्योति पाल ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
तेरे नैना है जादू भरे
गोवर्धन पूजा के दिन शहर के मंशापूर्ण मंदिर पर संगीतमय सुंदर कांड और भजनों का कार्यक्रम था। भजन गायिका ज्योति पाल ने तेरे नैना हैं जादू भरे व मेरा भोला है, भंडारी करे नन्दी की सवारी सहित कई अन्य भजन की प्रस्तुति दी। जिस पर भक्त जमकर नाचे। इस दौरान अन्नकूट का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर पुजारी अरुण शर्मा, अमर शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, पत्रकार हरिशंकर शर्मा, राजेन्द्र शिवहरे, नीलू शुक्ला, विवेक शशि शर्मा, मुकेश गुप्ता, अमन गुप्ता सहित मंदिर भक्त समिति के सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें