शिवपुरी। बिजली कम्पनी के काबिल कर्मचारी भारतेंदु भार्गव की कोरोना से मौत हो गई है। शिवपुरी बिजली कम्पनी के कर्मचारी और छतरी रोड नरेंद्र नगर निवासी भारतेंदु भार्गव का कोरोना से आज निधन हो गया। उन्हें शिवपुरी के सिद्धिविनायक अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया था और ग्वालियर से चिरायु अस्पताल भोपाल लेकर गए जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
बता दें कि भारतेंदु भार्गव एक काबिल व्यक्ति थे। कम्पनी के कर्मचारियों की लड़ाई बखूबी लड़ा करते थे। उन्हें विभाग के तकनीकी और कार्यालयीन कार्य के बारे में बखूबी जानकारी थी। उनके निधन की खबर से कम्पनी और जिले में उनको जानने वालों को धक्का लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें