मत भूलिएगा..वोकल फ़ॉर लोकल...
देश की मिट्टी, देश के दिए, देश की दीपावली। शिवपुरी में शुक्रवार को
ये अनूठा आयोजन नगर की
बडोदी बस्ती में देखने को मिला। यहां
लायंस एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के पदाधिकारी पहुंचे। बस्ती के लोगों और खास तौर पर बच्चों को
मिठाई, दिये, फुलझड़ी भेंट की। जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों के चेहरे खिल उठे। लायंस एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के इस कार्यक्रम की नगर में जमकर सराहना हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें