शिवपुरी। शहर के माधव चौक चौराहे पर रविवार की रात दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए जिसमें से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही बाइक टकराई रॉन्ग साइड से आ रहा युवक आग बबूला हो गया और उस युवक की मारपीट करने लगा जिसके पैर में चोट आई थी। उसके घुटने से खून की धारा बह रही थी और दूसरा युवक उसकी मारपीट में जुटा हुआ था। यह देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सहायता केंद्र के निकट हुए हादसे को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरा माजरा समझने के बाद मारपीट करने वाले युवक की क्लास ले डाली। बाद में उसे थाने ले गए और घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर कुछ देर पहले हुए इस हादसे को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें