शिवपुरी। कोरोना की वैक्सीन आने में भले ही देरी हो रही है, लेकिन कोरोना अलर्ट 'टयून' की बेक्सिन जरूर आ गई है। मोबाइल फोन पर दिन में कई बार सुनाई देने वाली ट्यून को अब बन्द किया जा सकता है। इसके लिए सभी को संदेश भेजे जा रहे हैं। अगर आपका ध्यान इस तरफ नहीं जा सका तो लीजिये ये नम्बर नोट कर लीजिए। इस दावे को सबसे पहले खुद पर टेस्ट किया। अब आप भी टेस्ट कीजिये हो सकता है अमिताभ की आवाज से हमको, आपको हो रहा दर्द कम हो जाये।
ये खबरें आवश्यक, कीजिये क्लिक
-
इन नम्बर पर मैसेज करना पड़ेगा अगर आप कोरोना कॉलर ट्यून हटाना चाहते हों।
-
एयरटेल- *646*224#
-
बीएसएनएल - UNSUB 56700 (SMS)
-
आईडिया - STOP 155223 (SMS)
-
वोडाफोन - CANCT 144 (SMS)
JIO - STOP 155223 ( SMS )

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें