24 घण्टे में फोरलेन पर दो अलग हादसे, 2 घायल
शिवपुरी। जिले के दो अलग फोरलेन पर 24 घण्टे में दो सड़क हादसे हुए। एक ट्रक पलटने से 1 व्यक्ति घायल हुआ तो दूसरे हादसे में भी एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। पहला
हादसा शिवपुरी झाँसी फोरलेन पर आज सुबह घटित हुआ जब सहेलियों की तलाश लिखा ट्रक वायपास पर अचानक पलट गया। महाराष्ट्र से कानपुर जा रहे इस ट्रक के पलटने से ट्रक सवार एक व्यक्ति को चोट आई। जिसे एम्बुलेंस 108 के ईएमटी मनीष मेहर और पायलट सुनील बंसल ने मौके पर जाकर प्राथमिक उपचार दिया। फिर जिला अस्पताल में घायल पुष्पेंद्र जाटव 30 पुत्र रमेशचन्द्र को भर्ती कराया।
-
दूसरा हादसा
मुम्बई से लखनऊ जा रही बाइक से बाइक भिड़ी, 1 घायल
इधर बीती रात मुम्बई से लखनऊ जा रहे बाइक सवार की फोरलेन पर टक्कर हो गई। घायल शेम 24 पुत्र अब्दुल मलिक की बाइक सामने आ रही बाइक से जा टकराई। जिससे वह घायल हो गया। शिवपुरी गुना फोरलेन मांगरोल बदरवास पर सड़क किनारे हादसा हुआ। मौके पर 108 के ईएमटी संजय मांझी के साथ पायलट तहसीलदार माहौर ने इलाज के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें