शिवपुरी। बर्तन, वाहन ही नहीं बल्कि रक्तदान कर के भी धनतेरस मनाई जा सकती है। ये काम शिवपुरी के युवा अक्सर करते रहते हैं जब वे किसी त्यौहार पर रक्तदान कर आते हैं। आज भी एक ऐसा ही सराहनीय काम नवीन मलिक ने कर दिखाया। मंगलम रक्तदान ग्रुप के मुखिया अमित खंडेलवाल ने बताया कि
धनतेरस के पावन दिन भाई नवीन मलिक एवम कोच निखिल चौकसे ने हॉस्पिटल पहुँचकर एक बच्चे को रक्तदान किया। जिसकी हालत गंभीर थी। मंगलम ब्लड ग्रुप और मामा का धमाका डॉट कॉम दोनों कम्प्यूटर शॉप के मालिक नवीन मलिक एवम कोच निखिल चौकसे का आभार ब्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें