दिल्ली। सोसल प्लेटफार्म पर कल से बायरल एक वीडियो ने खलबली मचा डाली है। कोरोना काल के आरंभ से मानव सेवा का जिम्मा उठाये दिल्ली के एक संगठन के नाम का लेते हुए जारी इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। जिसमें दिल्ली के घरो में लोगों की मौत पर मौत होने, लाश उठाने वाहन न मिलने, अस्पताल में इलाज, दवा, वेंटिलेटर मौजूद न होने का सनसनी खेज खुलासा इस वीडियो में किया गया है। कितना सच, कितना गलत ये तो हम नहीं जानते लेकिन आप खुद देख सुन लीजिये इस वीडियो को।
ये खबर भी जरूरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें