हत्या के मामले को लेकर पिछोर थाने के सामने लगाया जाम
शिवपुरी। (संजीव शर्मा की रिपोर्ट) पिछोर थाने के सामने आज कुछ ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। महिलाओं के साथ आये लोगों ने जाम लगाया तो मौके पर एसडीओपी देवेंद्र कुशवाह को आना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि बीते रोज नीलेश सेन की हत्या उसी के दोस्त ने कर दी थी फिर नीलेश को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी सतेंद्र लोधी को बंदी बना लिया। कुछ अन्य लोगो के नाम पुलिस को बताए जो नहीं लिखे थे। बकौल म्रतक के पिता करन सिंह का कहना है, की आरोपी पक्ष के लोग अब उन्हें धमका रहे हैं।
नकाब पहनकर आते हैं धमकाने
आज सुबह लगभग 10 बजे पिछोर थाने पर कुछ महिलाओं पुरुषों ने आकर अचानक जाम लगा दिया था। जाम सड़क के दोनों तरफ आधा-आधा किलोमीटर तक लगा था। ये लोग पिछोर के छिरवाहा ग्राम पंचायत के लोग थे जो म्रतक नीलेश सेन के पिता करन सिंह सेन व परिवारजनों के साथ आये थे। करन सिंह के अनुसार जो लोग आकर धमकी दे रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। उनमें लगभग सात आठ लोग हर रोज मुंह पर कपड़ा बांधकर आते हैं और परेशान करते हैं। जिन पर एफआईआर दर्ज की जाए और गिरफ्तार किया जाए। लगभग 1 घंटे तक परिजनों ने जाम लगाए रखा। बाद में एसडीओपी देवेंद्र सिंह कुशवाहा, टीआई अजय भार्गव ने समझाइश देकर जाम खुलवाया।
ये बोले एसडीओपी
इस मामले में एसडीओपी देवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि मृतक के पिता का कहना है, कि आरोपी पक्ष के कुछ लोग हम लोगों को मारने की धमकी दे रहे हैं। खेती किसानी के काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जिनके हम बयान कराकर जांच उपरांत उन लोगों पर कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें