शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र वर्मा की सहमति से आशीष श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की अनुशंसा पर शिवपुरी के होनहार रूपेश श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे। साथ ही संगठन को आगे तक ले जाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। इसके अलावा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से हम कमजोर तबके एवं अन्य सभी जरूरतमंद की मदद से समाज उत्थान का कार्य करेंगे। साथ ही समाज में एकजुटता का कार्य करेंगे।
रूपेश श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जगमोहन श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र भटनागर, कन्हैया श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, आलोक अस्थाना, आलोक श्रीवास्तव, समीर सक्सेना, अजय सक्सेना, अजय माथुर, गोकलेश्व माथुर, अविनाश सक्सेना, अवनीश सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, चिराग खरे एवं अन्य चित्रांश बंधुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें