शिवपुरी। शिवपुरी नरवर रोड पर एक गामा में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। यह लोग शिवपुरी के फिजिकल इलाके में टीवी टॉवर के पास के रहने वाले हैं। नरवर के बरखडी पर ठाकुर बाबा के पास सड़क हादसा हुआ। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए। जिन्हें नरवर के उपस्वास्थय में भर्ती कराया गया कुछ को ग्वालियर रैफर किया। लोड़ी माता मंदिर से शिवपुरी लौटते समय हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार लोड़ी माता पूजने के बाद शिवपुरी आते समय नरवर सतनवाड़ा रोड पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास एक अज्ञात डंपर ने गामा जीप में टक्कर मार दी। मौके पर ही मिथिलेश शर्मा 55 पत्नी कृष्ण गोपाल निवासी शिवपुरी की मौत हो गई। वहीं बनवारीलाल शर्मा 52 पुत्र बलवंत, चालक फिरोज 31 पुत्र अलाउदीन, अमित शर्मा 22 पुत्र राजकुमार शर्मा, कुन्नू 15 पुत्र राजकुमार शर्मा, मंजू शर्मा 50 पत्नी बनवारीलाल शर्मा, वर्षा 28 पत्नी सौरभ शर्मा निवासी ग्वालियर, शुभम 21 पुत्र बनवारीलाल शर्मा निवासी ग्वालियर, उमा शर्मा 60 पत्नी राजकुमार निवासी शिवपुरी घायल हुए। जिनको इलाज के लिये नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जबकि तीन घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया। नरवर पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें