पचावली। (देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) कल इलाके में धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इमलाबदी से रेशम माता मंदिर राजघाट के लिए ग्यारह सौ मीटर की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें इमलाबदी चक के सभी ग्रामवासी महिलाएं शामिल होंगे। चुनरी यात्रा इमलाबदी से होते हुए पचावली, लगदा, लालपुर, तपियन, देहरदा होते हुए हरिपुर रेशम माता पर पहुंचेगी। यह आयोजन भूरे सिंह यादव, अंकेश बैरागी व समस्त मित्र मंडल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें