मैनपुरी। एक महिला उम्र 85 साल मलाल यह कि घर में बेटे, बहु फिर भी जीवन यापन का सहारा सरकारी योजनायें बनीं हुई हैं। नतीजे में उक्त महिला ने अपनी 12 बीघा जमीन पीएम नरेंद्र मोदी के नाम करने की बात कही है। सामाजिक, मानवीय दृष्टि से यह किसी भी परिवार के लिये शर्मनाक मामला है, लेकिन वजह जो भी हो इस जानकारी के सामने आने से बातों का सिलसिला चल निकला है। लोगों की मानें तो मैनपुरी में एक बुजुर्ग महिला को उनके बच्चों ने बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरे खाने को छोड़ दिया। तब महिला को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ पर निर्भर होना पड़ा। दुखी होकर बुजुर्ग महिला ने अपनी 12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने का फैसला कर लिया है।
यह महिला किशनी इलाके के ग्राम चितायन की रहने वाली बिट्टन देवी हैं। जो सरकार द्वारा मिल रही सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर अपनी 12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने का इरादा कर चुकी हैं। बिट्टन देवी का कहना है कि उनके बेटे उन्हें खाना नहीं देते, बहु देखभाल नहीं करती। उन्हें सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है, जिससे वह अपना जीवन यापन करती हैं। इसलिये वे भी सरकार के लिए कुछ करना चाहती हैं। हालांकि बेटे, बहु का क्या कहना है यह ज्ञात नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें