शिवपुरी। जिला आबकारी महकमा लगातार कार्रवाई अंजाम दे रहा है। जिले के पिछोर इलाके में आज कई जगह छापामारी की। पिछोर और भौंती इलाके में छापामारी के दौरान देसी शराब जप्त की गई वही कंजरो के डेरे पर भी दबिश दी गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिला
आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में पिछोर व्रत के प्रभारी तीर्थराज भरद्वाज उपनिरीक्षक ने आरोपी कपिल गुप्ता को 1000 पाव देसी प्लेन मदिरा के आरोप में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इसके बाद दूसरी कार्रवाई बामोरकला कंजर डेरे पर और अचरोनी के डेरे पर अंजाम दी गई। यहां 18000 किलो ग्राम लहान मौके पर नष्ट किया गया। 50 लीटर कच्ची शराब बनाने की भटियाँ और 15 ड्रम अन्य मदिरा बनाने का सामान जप्त किया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 10 से 12 लाख रुपए आंका गया है। सभी कार्रवाई में 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक और आबकारी आरक्षक की टीम शामिल रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें