शिवपुरी। शहर के नरेंद्र नगर छतरी रोड पर रहने वाले महेश कुशवाह का 6
साल का पोमेलियन कुत्ता किसी ने चुरा लिया। बीते 2 दिन से वे कुत्ता चोरी हो जाने से परेशान हैं। कुत्ते की हर जगह तलाश कर ली लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका जिसके बाद उन्होंने फिजिकल थाने में रपट दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि आंखों के नीचे काले धब्बे और बड़े बड़े बाल वाला छोटा सा प्यारा सा उनका पोमेलियन कुत्ता घर से अचानक लापता हो गया। आसपास ढूंढा, दूर तक भी गए लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। किसी ने उनके कुत्ते को चुरा लिया है जिससे परिवार के सदस्य परेशान हैं। महेश के अनुसार परिवार के सदस्य की तरहपोमेेलियन उनके साथ रह रहा था। उसके चले जाने से घर के बच्चे भी उदास हो गए हैं इसलिए हमारे पोमेलियन का पता लगाया जाए। महेश ने कुत्ते पर 1000 का इनाम भी रख दिया है। जो भी कोई उसे ढूंढकर लाएगा उसे 1000 का इनाम दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें