शिवपुरी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव सिंह तोमर अपने पैतृक ग्राम गुरीक्षा में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का 1 जनवरी को जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे यह कार्यक्रम ग्राम की वीरमपुर मजरा में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। सिंधिया के जन्मदिन को जोरदार ढंग से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तोमर ने सभी साथियों से अपील की है कि वे सिंधिया के जन्मदिन कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें