शिवपुरी। नगर के पोहरी दरोनी मार्ग फोरलेन पर कुछ देर पहले 2 कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत में 1 की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार के कहर ने भीषण हादसे को जन्म दिया। मौके पर लोग जमा हो गए थे। पुलिस भी मदद करती दिखाई दी। हादसे की वीभत्सता की गवाही ये तस्वीर दे रही हैं।

Ohhhh
जवाब देंहटाएं