शिवपुरी। ग्राम सुजवाया में कुछ देर पहले दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीण गोली चलने की बात कह रहे हैं। जबकि टीआई देहात सुनील खेमरिया के अनुसार उन्हें मौके पर गोली चलने के प्रमाण नहीं मिले। उनके अनुसार दोनों पक्षो में डंडे, लाठी आदि से संघर्ष हुआ। जो वजह सामने आ रही है उसके अनुसार एक पक्ष की बिजली के अवैध तार बिजली कम्पनी ने हटा दिए थे लेकिन ग्राम के जिन दोनों पक्षो के बीच अदावत है उनको कहा गया कि तार दूसरे पक्ष के कहने पर हटे। आज इसी बात को लेकर जब दोनों पक्षों में कहासुनी हुई तो हथियार चमक उठे और खूनी संघर्ष में बदल गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। देहात पुलिस मौके पर पहुंची थी जो दोनों पक्षों को मेहमान बनाकर साथ ले आई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें