जाँच एएसपी को सौंपी
शिवपुरी। नगर के फतेहपुर निवासी उदय भूषण और कोतवाली पुलिस की एसआई प्रियंका जैन का 20 हजार लेनदेन का एक वीडियो आज वायरल हुआ। जिसके बाद एसपी राजेश चन्देल ने प्रियंका को निलंबित कर दिया है जबकि जांच एएसपी प्रवीण भूरिया को सौंप दी है। इस मामले में आवेदक उदय ने आईजी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गुमशुदा पत्नी को खोजने पुलिस तब तैयार हुई जब 20 हजार लेनदेन तय हुआ। जिसमें कोतवाली टीआई बादाम यादव पर भी आरोप जड़े गए। आज जो वीडियो सामने आया उसमें उक्त राशि लेनदेन के दौरान प्रियंका जैन और पैसे देने वाले के बीच एसडीओपी सुधीर कुशवाह, बादाम यादव आदि के नाम भी लिए जा रहे हैं। पूरी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी। इधर इसी मामले को 'किस्सा कोतवाली की कुर्सी' एपिसोड से जोड़कर भी देखा जा रहा है। यह है वायरल वीडियो, सुनिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें