Responsive Ad Slot

Latest

latest

मतदाता पुनरीक्षण 2021 का निरीक्षण करने निकले एडीएम बालोदिया

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama


कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करें- उपजिला निर्वाचन अधिकारी
शिवपुरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया ने गुरूवार को दल के सदस्यों के साथ विधानसभा क्षेत्र करैरा के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बी.एल.ओ. को आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर दल के सदस्यों में मारकस मीणा एवं अनुराग द्धिवेदी आदि साथ थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालौदिया ने विधानसभा क्षेत्र-23 करैरा व मतदान केन्द्र क्र.-179 प्रा.वि. सिरसोद, 180 मा.वि. सिरसौद, 181 मा. वि. पूर्वी भाग सिरसौद, 183 प्रा.शा अतिरिक्त कक्ष सिरसौद एवं 163 प्रा.शा. भवन अमोला क्रेसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित को  कार्यालय में पृथक से मतदाताा सुविधा केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र-23 करैरा के कार्यालय की निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया गया। जिसमें मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित नही किया गया है। जिसे स्थापित कर सहायता केन्द्र पर बैनर आदि लगाकर सहायता केन्द्र पर कर्मचारी की व्यवस्था किये जाने एवं जनसंख्या अनुपात बढाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुनरीक्षण अवधि के 7 दिवस शेष बचे हैं। इन दिवसों में  कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करैरा के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देशित किया गया कि विधानसभा क्षेत्र-23 करैरा का जेण्डर रेशो वर्तमान 855.56 है जबकि वास्तविक रूप से इसे 877 के समतुल्य होना चाहिए। इसी प्रकार ई.पी.रेशो 59 है जो कि 61 प्रतिशत होना चाहिए, इसे प्राप्त करने के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुनरीक्षण अवधि के कार्यक्रम अनुसार 18 एवं 19 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाकर नाम बढाने की कार्यवाही जाना है। इन दिवसों में संघन निरीक्षण अभियान चलाकर बी.एल.ओ. के कार्य की निगरानी की जाए तथा लापरवाह बी.एल.ओ. के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजें। जिन मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. द्वारा अभी तक किसी प्रकार के दावे-आपत्तियों के फार्म प्राप्त नहीं किए गए है। इन मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. के विरुद्ध माह दिसम्बर 2020 का वेतन रोकने अथवा एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। विशेष कार्य दिवस पर सभी बीएलओ को अवगत कराया जाए कि विशेष दिवस की उपस्थिति संबधी मोबाईल से मतदान केन्द्र का फोटो अपलोड करें एवं प्राप्त दावे-आपत्तियों की जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129