शिवपुरी। नगर के नलकुप केबिल चोरों के निशाने पर आ गए हैं। सुबह चंद्रा कोलोनी, बजरंग कॉलोनी के नलकूप की केबिल काटे जाने की जानकारी सामने आई थी कि अब दोपहर होते होते नगर के वार्ड 21 की केबिल भी चोरों की नजर बन गई। चोरों ने यहां केबिल चुराकर जल संकट बढ़ा दिया है। पूर्व पार्षद राजू गुर्जर के इलाके के नलकुप की केबिल काट ली गई। नपा को चोरों के खिलाफ कड़ा कदम उठाना होगा। लोगों को भी सीसीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचकर उन्हें पुलिस के हवाले करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें