23 दिसंबर को ब्लाक व जिलों में ज्ञापन
भोपाल। शासकीय अध्यापक संगठन 23 को प्रदेश भर में शिक्षक दक्षता परीक्षा के बाद असफल होने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्ति नियम के विरोध में ज्ञापन देगा। यह निर्णय प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों की कल कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चा तथा जिलों ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं आम अध्यापक साथियों के सुझाव व चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल की कक्षा 10 एवं 12 की कक्षाओं में 40% से कम परीक्षा परिणाम आने पर संबंधित विषय के शिक्षकों और कैचमेंट शालाओं के शिक्षकों की 27 और 28 दिसंबर को परीक्षा लेने एवं परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को बर्खास्तगी करने की नीति के विरोध में समस्त जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर 23 दिसंबर गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी एवम तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा। सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि अभी से इस संबंध में तैयारियां प्रारंभ करने का कष्ट करें। संगठन के सभी प्रांतीय पदाधिकारियों को अपने आस पास के जिला व ब्लाक मुख्यालय पर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मदारी सौंपी गई है। उक्त ज्ञापन प्रांत द्वारा जारी एक निश्चित प्रारूप में दिया जाएगा।
परीक्षा लेने एवं बर्खास्त करने के विरोध में प्रतिनिधि मंडल द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, शिक्षा मंत्री एवं शासन प्रशासन से चर्चा की जाएगी। शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष आरिफ़ अंजुम ने कहा कि हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें