धरनावदा थाना क्षेत्र से हुए ट्रक मालिक के अपहरण का 24 घंटे के भीतर पर्द्दाफ़ास
-अपहर्ताओं को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने वाला सह आरोपी पकड़ा
- आरोपियों द्वारा ट्रक मालिक का दिनांक 17-18 दिसंबर की मध्यरात्रि में गादेर के पस से किया था अपहरण, जिसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल कराया मुक्त
- आरोपियों द्वारा अपहृत ट्रक चालक को छोड़ने के लिये परिजनों से की जा रही थी, 18 लाख रूपये फिरौती की मांग
- संदेही आरोपियों के परिजनों को राउण्ड-अप किये जाने पर एवं पुलिस दबाव के लगातार बढ़ रहे चलते आरोपीयों द्वारा अपहृत ट्रक मालिक को किया अपने चंगुल से मुक्त
गुना। धरनावदा थाना क्षेत्र से हुए ट्रक मालिक के अपहरण का 24 घंटे के भीतर पर्द्दाफ़ास हो गया।अपहर्ताओं को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने वाला सह आरोपी पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा ट्रक मालिक का दिनांक 17-18 दिसंबर की मध्यरात्रि में गादेर के पस से किया था अपहरण, जिसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया है। जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2020 की रात करीबन 10 बजे पुलिस चौकी रूठियाई अंतर्गत हाईवे पेट्रोलिंग में रहे पुलिस फोर्स के प्रधान आरक्षक कासिम खान द्वारा अवगत कराया गया कि गादेर गुफा मंदिर के सामने स्थित ले-बाय (वाहन पार्किंग) पर एक ट्रक लावारिस अवस्था में खड़ा है, जिसके संबंध में आसपास पता किये जाने पर एक दिन पहले से ही खड़ा होना बताया गया। उक्त प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी धरनावदा उप निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ट्रक की बॉडी पर अंकित मोबाइल नंबरो पर संपर्क किये जाने पर ट्रांसपोर्टर द्वारा खड़े ट्रक के बारे में बताया गया कि उक्त ट्रक को उनके ट्रांसपोर्ट बरेली (उ.प्र.) से प्लायबोर्ड के रॉ-मटैरियल के साथ लोड किया जाकर उल्लासनगर मुंबई महाराष्ट्र के लिये भिण्ड निवासी ट्रक मालिक के साथ रवाना किया गया था एवं जिसके संबंध में ट्रक मालिक के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक का अपहरण हो गया है, और उन्हें छोड़ने के लिये 18 लाख रूपये की फिरौती ट्रक मालिक के मोबाईल नंबर से ही मांगी जा रही है तथा ट्रक मालिक के परिजनों द्वारा इस संबंध में भिण्ड पुलिस में शायद कोई रिपोर्ट भी कर दी है। उक्त महत्वपूर्ण सूचना के प्राप्त होते ही धरनावदा थाना प्रभारी द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस थाना सिटी कोतवाली भिण्ड एंव अपहृत ट्रक मालिक के परिजनों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की गई एवं परिजनों के नंबर पर फिरौती के लिये आये फोन का लोकेशन गुना तरफ के गांव किशनगढ़ का होना बताया गया। साथ ही परिजनों द्वारा बताया गया कि अपहृत ट्रक ड्रायबर दिनांक 17 दिसंबर 2020 की शाम 07 बजे अपने उक्त ट्रक के सेकेण्ड ड्रायवर राजू तोमर के साथ लेकर मुंबई के लिये निकले थे, जिनका अपहरण हो जाने की जानकारी उन्हें दिनांक 19 दिसंबर 2020 की सुबह उनके फोन से काफल आने पर प्राप्त हुई है। उक्तानुसार सनसनीखेज घटनाक्रम की जानकारी से धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा तत्कालगुना पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया एवं उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर लावारिस हालात में मिले ट्रक को पुलिस सुरक्षा में लिया जाकर उसके अपहृत मालिक की किशनगढ़ के पास स्थित भटोदिया, विलास एवं बिसोनिया के जंगलों में तलाश सरगर्मी से तलाश की गयी तथा इसी कड़ी में अगले दिन दिनांक 20 दिसंबर की सुबह अपहृत ट्रक चालक के परिजनों धरनावदा थाने पर उपस्थित होने पर उनके द्वारा उनसे अज्ञात आरोपीयों द्वारा 18 लाख रूपये की मांगी जा रही फिरौती की रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 645/2020 धारा 364-ए भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्तानुसार अपहरण कर फिरौती मांगे जाने के अति गंभीर एंव सनसनीखेज प्रकरण के आरोपियों की जल्द से जल्द तलाश कर अपहृत ट्रक चालक को आजाद करने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी उनि विपेन्द्र ंिसह चौहान को निर्देशित किया गया, जिनके निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री टी0एस0 बघेल एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी पी तिवारी के मार्गदर्शन में अपहृत का पता लगाने एंव प्रकारण के अज्ञात अपहरणकर्ताओं की जानकारी प्राप्त करने सक्रियता से जुट गये एवं मुखविर से मिली सूचना के आधार पर थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बिसोनिया, विलास एंव आसपास के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में सूक्ष्मता के साथ सर्चिंग की गई एवं इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर ग्राम बिसोनिया के कुछ संदेहियों से पूछताछ की की गई, जिसमें संदेही आरोपी के भाई द्वारा अपहरणकर्ताओं को खाने-पीने का सामन जंगल में उपलब्ध कराना बताया। जिसके बताये अनुसार अपहृत एंव अज्ञात आरोपियों की तलाश जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में जारी रखी गयी, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों द्वारा अपहृत ट्रक चालक को उनके चंगुल से छोड़ दिया और जो जंगल में चलता हुआ गत् रात्रि में पुलिस को सकुशल मिल गया है एवं संदेही आरोपी के सह आरोपी भाईको गिरफ्तार कर लिया गया है। पैसो के लिये किये गये इस सनसनीखेज प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक की गयी विवेचना से अपहृत ट्रक मालिक के अपहरण में उसके साथ रहे भिण्ड निवासी एक ड्रायवर एंव स्थानीय स्तर पर ग्राम बिसोनिया निवासी एक युवक की भूमिका परिलक्षित हुई है। साथ ही उक्त दोनों आरोपियों का साथ अन्य आरोपीयों द्वारा भी दिया जाना भी संभव है, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा शीघ्र पता किया जाकर सभी आरोपीयों को नामजद किया जावेगा एवं जिन्हें जल्द-जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। उपरोक्तानुसार 18 लाख रूपये की फिरौती के लिये किये गये अपहरण का शीघ्र खुलाशा करने में धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक गोपाल चौबे, सायबर सेल प्रभारी सउनि मसीह खान, सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक दीपक त्रिपाठी, आरक्षक दीपक तोमर, आरक्षक मनोज शर्मा, आरक्षक अमित तिवारी, आरक्षक विकास भार्गव, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक सतेन्द्र गुर्जर एंव सायबर सैल व सीसीटीव्ही कंट्रोलरूम की टीम की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें