शिवपुरी। थर्टी फस्ट और नए साल के जश्न में खलल डालने वाले युवाओं को पुलिस ने समय से पहले दबोचना शुरू कर दिया है। पटाखे फोड़कर लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले बुलेट राजा यातायात पुलिस के मेहमान बन गए। यातायात प्रभारी रणवीर यादव की टीम ने एसपी राजेश चन्देल से निर्देश मिलते ही बुलेट पकड़ो अभियान छेड़ दिया। खबर मिली थी कि कुछ युवा दिन में ही पार्टी मूड में आ गए और बुलेट को तेजी से दौड़ाकर पटाखे फोड़ रहे हैं जिसके चलते पुलिस ने धर पकड़ कार्रवाई शुरू कर दी। रणवीर यादव ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी तीन बैठाकर वाहन को चलाते मिलेगा उसका जश्न अंदर मनेगा। वाहन जब्त कर के कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। जिसमें 5 दिन बाद वाहन हाथ आएगा। इसलिए नए साल का जश्न शालीनता से ही मनाए। मास्क लगाकर चले। सुरक्षित दूरी रखे।
मन्दिर पर भीड़ से बचने आराम से जाएं
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कल नए साल पर एकसाथ मन्दिर जाने की बजाए दिन भर में आराम से जाएं। जल्दबाजी के फेर में भीड़ न जुटाए। अपने हाथ पर ही वाहन रखे जिससे दोनों तरफ के वाहन आसानी से निकल सकेंगे। हालांकि बड़े मंदिरों पर हर साल की तरह पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें