शिवपुरी। शहर के बीच से बन रहे फोरलेन पर बड़ौदी के निकट एक सड़क हादसा कुछ देर पहले घटित हो गया जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें डायल 100 जिला अस्पताल लेकर आई है। यह
दोनों युवक जिस बाइक पर सवार थे उस पर इंदौर का नंबर लिखा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों युवक शिवपुरी से इंदौर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान निर्माणाधीन फोरलेन के गड्ढे में बाइक जाने से हादसे का शिकार हो गए। जैसे ही
बाइक गड्ढे में गई दोनों दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। खून की धारा बह निकली यह देखकर कुछ जागरूक लोग मौके पर रुके और उनकी मदद की। डायल 100 को मौके पर बुलाया। वहां से गुजर रहा एक पुलिस का वाहन भी मौके पर रुका और घायल युवकों को डायल 100 में जिला अस्पताल रवाना किया गया। दोनों ही युवक भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोनों युवक जिस बाइक पर सवार थे उस पर इंदौर का नंबर लिखा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों युवक शिवपुरी से इंदौर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान निर्माणाधीन फोरलेन के गड्ढे में बाइक जाने से हादसे का शिकार हो गए। जैसे ही
बाइक गड्ढे में गई दोनों दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। खून की धारा बह निकली यह देखकर कुछ जागरूक लोग मौके पर रुके और उनकी मदद की। डायल 100 को मौके पर बुलाया। वहां से गुजर रहा एक पुलिस का वाहन भी मौके पर रुका और घायल युवकों को डायल 100 में जिला अस्पताल रवाना किया गया। दोनों ही युवक भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नम्बर नहीं हो रहा ट्रेस
जो बाइक गड्ढे में गई उसका नम्बर ट्रेस नहीं हो रहा। आप भी कीजिये ट्रेस।
http://mis.mptransport.org/MPLogin/eSewa/VehicleSearch.aspx
इस नंबरका रेकार्ड उपलब्ध नही है
अधिकारी और ठेकेदार दोनों लापरवाह
बता दें कि बीते दिनों जब मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी आई थी तब उन्होंने इस सड़क का निरीक्षण किया था। उन्होंने सड़क के ठेकेदार सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण और बेहतर ढंग से किया जाए। निर्माण के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए गड्डे आदि खुले ना छोड़े जाएं लेकिन सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है। फोरलेन के निर्माण के दौरान आवागमन का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और कई जगह पर गड्ढे तो कहीं बड़े-बड़े पत्थर छोड़ दिए गए हैं जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें