दिनारा। ( वीरेंद्र यादव की रिपोर्ट)
दिनारा पुलिस ने दो साल पुराने लूट तथा चोरी के मामले में वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। मुख्यमंत्री व्दारा चलाये जा रहे संगठित एवं आसामजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान के क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी करैरा जी.डी. शर्मा के निर्देशन में आज दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत एवं पुलिस टीम को करीब दो वर्ष पुरानी लूट, लूट का प्रयास, एवं चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली। जिसमें लूटा गया मोबाइल एवं लूट मे प्रयोग की गई पल्सर बाइक बिना नंबर की जप्त की गई तथा बरैली के रहने वाले दो आरोपियों को मुखविर की सूचना पर धर दबोचा। यह अपराध थाना दिनारा मे अपराध क्रं. 107/2019 धारा 392 ताहि. 11,13 एमपीडीपी के एक्ट पर दर्ज था। लूट के प्रयास के एक अन्य मामले अपराध क्रं. 89/2019 धारा 393 ताहि. एवं अपराध क्रं. 11/2020 धारा 457, 380 ताहि. के तीन आरोपीगणों जिनमे दो आरोपी जिला झांसी के निवासी तथा एक आरोपी ग्राम टोरिया थाना करैरा का निवासी है इन अपराधों मे भी सघन एवं सतत पतारसी व थाना दिनारा टीम के प्रयासों से सफलता मिलना संभव हुआ। चोरी के इस मामले मे चोरी गये तीन मोबाइल फोन तथा चोरी एवं लूट मे प्रयोग की गई मोटर सायकल यामाह आरएफजेड यूपी 93 डब्ल्यू 9958 को जप्त कर लिया गया है। आरोपी दीगर प्रांत सीमावर्ती जिले झांसी से आकर लूट पाट एवं चोरी की बारदातों को अपने टोरिया निवासी साथी की मदद से अंजाम देते थे जिन्हे मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें