ग्वालियर। डबरा के 4 धनाढ्य घरानों के नव युवकों की जोरासी घाटी में बीती रात मौत हो गई है। यह चारों दोस्त थे और एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए ग्वालियर आए थे। कार्तिक का जन्मदिन सोमवार को था लेकिन छुट्टी ना होने के चलते रविवार को ही पार्टी मनाने का फैसला किया। डबरा से रविवार को ग्वालियर पहुंचे और पार्टी आयोजित करने के बाद जब रात को वापस डबरा लौट रहे थे तभी जोरासी घाटी की 25 फीट गहरी खाई में इनकी कार जा समाई। बताया जा रहा है कि चारों की मौत मौके पर ही हो गई। डबरा की ऊषा कॉलोनी में रहने वाले शिवम शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा एसडीओ लोनिवि और नवजोत पुत्र व्यवसायी धर्मवीर निवासी ठाकुर बाबा तथा शिवम पुत्र अवधेश के अलावा कार्तिक पुत्र देवकीनंदन पालीवाल चारों पार्टी मनाने के लिए ग्वालियर आए थे। कार्तिक का जन्मदिन था जो एक सीमेंट कंपनी में काम करता था। सोमवार को उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी इसलिए चारों दोस्तों ने फैसला किया था कि रविवार को ही पार्टी मना लेंगे। पार्टी भी जोरदार ढंग से मनी। सब खुश थे और आपस में सेलिब्रेट कर रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। जब यह चारों ग्वालियर से डबरा की ओर निकले तो रात 12 बजे इनकी कार गहरी खाई में जा समाई। समझा जा सकता है कि सर्दीली रात में एकाएक इस हादसे के बाद मदद मिलने में भी समय लग गया जिसके नतीजे में चारों दोस्त ने दम तोड़ दिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें