शिवपुरी। नगर के उत्कृष्ठ विद्यालय में आज राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित हुई। आज 13 दिसंबर को एनटीएसई नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन की परीक्षा शिवपुरी के चार केंद्रों पर हुई। जिसमें जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी, शासकीय कन्या कोर्ट रोड शिवपुरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर एवं मॉडल स्कूल शिवपुरी पर यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में परीक्षा से संबंधित सभी इंतजाम किए गए थे। जिला उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कोरोनावायरस गाइडलाईन का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की सहायता से छात्र-छात्राओं का टेंपरेचर चेक किया गया। साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को मास्क वितरित किए गए एवं सैनिटाइज कराया गया। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे के मार्गदर्शन में जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम प्रभारी ताहिर अहमद खान, परीक्षा प्रभारी विमल श्रीवास्तव एवं केंद्र अध्यक्ष विनय वेहरे, देवेंद्र टेड़िया, अशोक कंनकने द्वारा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।
कुल 865 हुए शामिल
चारों केंद्रों पर कुल छात्र संख्या 865 थी जिसमें प्रथम पाली में चारों केंद्रों पर 470 छात्र उपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में चारों केंद्रों पर 456 छात्र उपस्थित रहे। जबकि आवंटित छात्र संख्या इस प्रकार रही। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में 300 छात्र छात्राएं, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड में 250 छात्र छात्राएं, पुरानी शिवपुरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में 200 छात्र छात्राएं तथा मॉडल स्कूल शिवपुरी में 115 छात्र छात्राओं का केंद्र बनाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें