- नगर के प्रॉमिनेंट बैडमिंटन क्लब ने निःशुल्क एलईडी की वार्ड के लिये भेंट
- डिश, एंटीना भी किया सप्रेम भेंट
शिवपुरी। नगर में बैटमिंटन खेल का नाम लिया जावे तो अग्रणी रूप से प्रोमिनेंट क्लब का नाम सामने आता है। जिसने खेल मैदान में तो परचम फहराया ही है बल्कि अब समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक नया आयाम स्थापित कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रोमिनेन्ट क्लब की टीम जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंची। यहां डायलिसिस रूम के लिए एक एलईडी गिफ्ट की वह भी डिस एंटीना के साथ उपहारस्वरूप भेंट की। यह उपहार इसलिये महत्वपूर्ण है कि
डायलसिस के दौरान पेशेंट लगभग 4 घण्टे एक ही पोजिशन में रहता है और बोरियत महसूस करता है।
ऐसे में एलईडी लगाने से पेसेन्ट का ध्यान बंटेगा जिससे उसका दर्द कुछ कम होगा। क्लब के इस कदम की नगर में सराहना की जा रही है।
कर्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉक्टर पीके खरे मौजूद रहे। प्रोमिनेंट क्लब के अध्यक्ष अविनाश सक्सेना ने बताया कि प्रोमिनेंट क्लब ने कोरोना काल के दौरान भी समाजसेवा की थी और राहगीरों की सेवा का कार्य तन, मन और धन से किया था। आज जब एलईडी भेंट की तब कार्यक्रम में अमिताभ त्रिवेदी, प्रयाग, समीर सक्सेना, नवीन मलिक, दिलीप वैश्य, पंकज, राजीव, सुनील, आशीष, जिनेश, दीपेश, हरिशरण, विवेक, निखिल चौकसे, अरुण आदि उपलब्ध रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें