शिवपुरी। 114 करोड़ की लागत वाली मेराथन को परास्त कर चुकी मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना के हाल बुरे हैं। लोगों को आज भी पानी नहीं मिल रहा। नगर की न्यू शिव कॉलोनी की ही बात करें तो यहां दीपक शर्मा का निवास है। ठीक उनके घर के पास मड़ीखेड़ा पानी की लाइन फूटी हुई है। कोलोनी को पेयजल सप्लाई करने वाली इस लाइन से जब भी सप्लाई की जाती है पानी बेकार बहता रहता है। शर्मा ने इसकी शिकायत नपा के मड़ीखेड़ा योजना देख रहे इंजीनियर सचिन चौहान, रामवीर शर्मा से लेकर कम्पनी के ठेकेदार अभिषेक राजपूत से लाइन सुधरवाने कहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जब 181 पर शिकायत करने की बात कही तो राजपूत ने कहा जहां मन आये शिकायत कर दीजिये। कुलमिलाकर लोगों की बात को अनसुना किया जाकर परेशान किया जा रहा है। 5 महीने से पानी बर्वाद हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें